Saturday, 16 May 2015

YouTube के वीडियो मोबाइल में डाउनलोड करे

YouTube के वीडियो मोबाइल से डाउनलोड करने का तरीका 


एंड्राइड की दुनिया में बहुत सी ऐसी अप्लिकेशन्स है जो आपके बहुत काम आ सकती है।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो you tube के वीडियो अपने मोबाइल पे डाउनलोड तो करना चाहते है लेकिन कर  नहीं पाते ।

अगर आप आपने मोबाइल से you tube के वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है।
1- सब से पहले अपने मोबाइल से कोई भी    ब्राउज़र खोले और गूगल सर्च बॉक्स में "tubemate download" लिख कर सर्च करे।

2- सर्च करते ही आपके सामने बहुतसे लिंक आ जायेंगे , आपको इसकी ऑफिसियल साईट को सेलेक्ट करके ओपन करना है।


3- साईट खुलने के बाद आपको "Slide Me Market" के आप्शन को सेलेक्ट करके डाउनलोड करना है।
4- डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।


5-इनस्टॉल करने के बाद इसे अपने मोबाइल में खोले , और कोई गाना या वीडियो का नाम लिख कर सर्च बॉक्स में सर्च करे।


6- सर्च करने के बाद अपने गाने या वीडियो को ओपन करे , ओपन करते ही आपके सामने ऊपर की ओर एक तीर जैसा डाउनलोड का हरे रंग का निशान आएगा , आप जिस वीडियो को दौमलोड करना चाहते है तो इस हरे रंग के तीर के निशान को क्लिक करना होगा।



7- हरे रंग के तीर के निशान को क्लिक करते ही एक और विंडो खुलेगी इसमें आपको फॉर्मेट चूस करना है , जो फॉर्मेट आपको चाहिए वो फॉर्मेट सेलेक्ट करके "download" पे क्लिक करना है। 



क्लिक करते ही आपकी विदेप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी । और कुछ ही देर में डाउनलोड हो जायेगी ।
इस तरह आप अपने एंड्राइड मपबिले से youtube का कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
आशा है की आप लोगोंको ये पोस्ट पसंद आई होंगी।

No comments:

Post a Comment