YouTube के वीडियो मोबाइल से डाउनलोड करने का तरीका
एंड्राइड की दुनिया में बहुत सी ऐसी अप्लिकेशन्स है जो आपके बहुत काम आ सकती है।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो you tube के वीडियो अपने मोबाइल पे डाउनलोड तो करना चाहते है लेकिन कर नहीं पाते ।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो you tube के वीडियो अपने मोबाइल पे डाउनलोड तो करना चाहते है लेकिन कर नहीं पाते ।
अगर आप आपने मोबाइल से you tube के वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है।
1- सब से पहले अपने मोबाइल से कोई भी ब्राउज़र खोले और गूगल सर्च बॉक्स में "tubemate download" लिख कर सर्च करे।
2- सर्च करते ही आपके सामने बहुतसे लिंक आ जायेंगे , आपको इसकी ऑफिसियल साईट को सेलेक्ट करके ओपन करना है।
3- साईट खुलने के बाद आपको "Slide Me Market" के आप्शन को सेलेक्ट करके डाउनलोड करना है।
4- डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।
5-इनस्टॉल करने के बाद इसे अपने मोबाइल में खोले , और कोई गाना या वीडियो का नाम लिख कर सर्च बॉक्स में सर्च करे।
6- सर्च करने के बाद अपने गाने या वीडियो को ओपन करे , ओपन करते ही आपके सामने ऊपर की ओर एक तीर जैसा डाउनलोड का हरे रंग का निशान आएगा , आप जिस वीडियो को दौमलोड करना चाहते है तो इस हरे रंग के तीर के निशान को क्लिक करना होगा।
7- हरे रंग के तीर के निशान को क्लिक करते ही एक और विंडो खुलेगी इसमें आपको फॉर्मेट चूस करना है , जो फॉर्मेट आपको चाहिए वो फॉर्मेट सेलेक्ट करके "download" पे क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपकी विदेप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी । और कुछ ही देर में डाउनलोड हो जायेगी ।
इस तरह आप अपने एंड्राइड मपबिले से youtube का कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
आशा है की आप लोगोंको ये पोस्ट पसंद आई होंगी।
No comments:
Post a Comment